बस्तर संभाग

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 31 जुलाई तक ई-पंजीयन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत समस्त लाभार्थी जो इस योजना का लाभ ले रहे है, उनको ई-सत्यापन का कार्य लोक सेवा केन्द्रों में किया जाना है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। इस तिथि तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों को अगली किस्त का राशि नहीं मिलेगा।

उप संचालक कृषि ने जानकारी दी है कि किसान दो तरीके से पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कार्य कर सकते है। पहला किसान अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र पर जा कर अपना पंजीयन करवा सकते है। दूसरा प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाईन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से पूरी की जा सकती है। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नंबर लिंक होना आवश्यक है।

लिंक होने के बाद आप कम्प्यूटर अथवा मोबाईल से ओटीपी के माध्यम से पंजीयन कार्य घर बैठे कर सकते है। सत्यापन कार्य होने के पश्चात ही योजना के किस्त की राशि कृषकों को प्राप्त होगी। वर्तमान में कांकेर जिले में 31013 कृषकों द्वारा ई-केवाईसी कार्य नहीं कराया गया है, ऐसे कृषकों से अनुरोध है कि 31 जुलाई 2022 के पूर्व योजना के लाभ से वंचित होने से बचने के लिए अपना पंजीयन कार्य पूर्ण कराये।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top