बस्तर संभाग

शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में प्रवेश के लिए तृतीय अस्थायी प्रवेश सूची जारी . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा द्वारा प्रवेश के तृतीय चरण में बीए, बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तृतीय अस्थायी प्रवेश सूची 8 सितंबर को जारी कर दी गई है। इस संबंध में सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों को आनलाइन प्रवेश आवेदन में दर्ज माबाइल नंबर पर विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से एसएमएस के द्वारा सूचित भी किया गया है।

प्राचार्य डा. केके मरकाम के अनुसार, तृतीय मेरिट सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए 17 सितंबर तक सरकार द्वारा जारी करोना गाईडलाईंस का पालन करते हुए निधारित प्रवेश शुल्क, आनलाइन प्रवेश आवेदन व पंजीयन शुल्क रसीद का प्रिंट आउट, 10वीं, 12वीं की अंकसूची, संबंधित बोर्ड, मंडल द्वारा इंटरनेट पर जारी परीक्षा परिणाम की प्रति (संबंधित विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित हो), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड या अन्य कोई) की छायाप्रति, स्थानांतरण व चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति, संबंधित बोर्ड, मंडल द्वारा जारी माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति व दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, आनलाइन एंटी रैगिंग का शपथ पत्र यदि कोई अधिभार हो जैसे एनएसएस, एनसीसी का तो प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ प्रवेश प्रभारी के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी प्रवेश के समय समस्त वांछित दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन के लिए अपने साथ अवश्य रखें। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थी की होगी।

बीए भाग एक के लिए प्रवेश प्रभारी डा. केके मरकाम और रवीन्द्र सिंह चंद्रवंशी, बीएससी भाग के लिए प्रवेश प्रभारी कुलेश्वर प्रसाद और डा. अभिषेक मिश्र, बीकाम. भाग एक के लिए प्रवेश प्रभारी कमलनारायण ठाकुर को बनाया गया है। मेरिट सूची का प्रकाशन महाविद्यालय के वेबसाईट, इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल व सूचना पटल पर किया गया है। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top