बस्तर संभाग

राजापारा स्थित मुक्तिधाम में समाजसेवी संघठन के द्वारा किया गया लावारिस लाश का अंतिम संस्कार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

शिवनगर कांकेर में रहने वाली 70 वर्षीय महिला सुख बत्ती लहरें पति मंगलदास का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। मृतिका सुख बत्ती लहरें शिवनगर में अकेली रहती थी। जिनको जन सहयोग समाज सेवी संगठन कांकेर के द्वारा राजापारा स्थित मुक्तिधाम में कफन दफन किया गया। जनसहयोग समाज सेवी संगठन के पप्पू मोटवानी से उनके पड़ोसियों के द्वारा निवेदन किया गया। जिसके पश्चात् जन सहयोग समाज सेवी संगठन के द्वारा मृतिका का ससम्मान कफन दफन किया गया।

पप्पू मोटवानी ने बताया कि वो कांकेर जिले में वो पिछले 17 साल से जनसहयोग समाजसेवी संघठन है जिसको सभी भाइयो ओर मित्रो के साथ वो कांकेर जिले में गठन किया है जिसका नाम जनसहयोग समाजसेवी संघठन है और हमारी समाज सेवी संस्था ऐसा लोगों के लिये काम करते है जैसे कोई खत्म हो गया जिसके आगे पिछे कोई नही है वैसे लोगो हम लोग कफन तफन करते है या कोई गरीब परिवार है जो क्रिया क्रम नही कर पाता आर्थिक स्थिति के कारण वैसे लोगों हमारे पास आके हमसे निवेदन करते है तोह हम लोग उनकी पूरी मदद करते है साथ ही साथ जनसहयोग समाजसेवी संघठन रक्तदान,किसीको दवाई,दूध नदी की सफाई,हॉस्पिटल में सेवा, ओर अन्य सेवा की जरूरत होती है तोह हम लोग सामाजिक स्तर जो भी मदद की जरूरत होती है वो करते है अभी तक हम लोग ने 118 का लाशों कफन तफन कर चुके है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top