कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा निरंतर अवैध शराब बिक्री की रोक थाम हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन सिन्हा एवं मान अनु. अधि. पुलिस अंतागढ़ अमर सिदार के मार्गदर्शन मे आज दिनांक थाना अंतागढ़ को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा एक थैले मे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर ग्राम गोंडबिनापाल पास बेच रहा है।
सुचना पर तत्काल अंतागढ़ पुलिस द्वारा टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच घेराबंदी कर एक व्यक्ति कोअंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश कुमार पोयाम पिता मुसरा राम पोयाम उम्र 21 साल साकिन मुरुवाडा थाना ओरछा जिला नारायणपुर हाल दसमेश फॅमिली ढाबा हवेचूर थाना ताडोकी जिला कांकेर का रहने वाला बताया।
अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध मे कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर आरोपी के कब्जे से 20 नग पबवद icon premium whisky क्वाटर एवं एक नग McDowell No 1 बोतल एवं नगदी 200/- रुपये कुल जुमला कीमती 3310/- को मौके से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के सम्बन्ध मे पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मामले को विवेचना मे लिया गया है।