बस्तर संभाग

कांकेर के अंग्रेजी शराब दुकानों में बिक्री हो रही मिलावटी शराब अधिक रेट में . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

जिला कांकेर में संचालित शासकीय विदेशी मदिरा दुकान कांकेर में पिछले कई महीने से अंग्रेजी शराब के भंडारण एवं खपत की जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन पत्र पेश कर जिला कांकेर में नकली शराब का धंधा चल रहा है। एवं मिलावट पानी के साथ रेट से अधिक बिक्री किया जाता है। इसके संचालक राजू गुप्ता के द्वारा निरंतर अवैध शराब बिक्री की रेट से अधिक एवं कोचीयो के माध्यम से गांव-गांव तक सप्लाई किया जाता है। बिल वाउचर की जानकारी कार्यालय में उपलब्ध नहीं है एवं विक्रय किए गए अंग्रेजी शराब के बिल उपभोक्ता को प्रदान नहीं किया जाता है। अतः विक्रय बिल उपलब्ध नहीं कराया जा सकता जिला कांकेर में संचालित विदेशी मदिरा दुकान कांकेर की स्टॉक रजिस्टर एवं शासन द्वारा निर्धारित रेट से अधिक में बिक्री किया जाता है।

सरकारी शराब की दुकानों पर अवैध रूप से वसूली का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। शराब की कीमत प्लेसमेंट कंपनी ने अपनी मर्जी से ही तय कर ली है । खरीददारों को रेट बढ़ने की बात कह कर मनमानी वसूली की जा रही है जबकि अभी प्रिंट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दुकानों पर तो रेट से 2 गुना राशि तक ग्राहकों से वसूली की जा रही है। आबकारी अधिनियम और नियम के तहत प्रत्येक शराब की दुकान मे बिल नहीं दिया जा रहा है। लंबे समय से ब्रांडेड बोतल में नकली शराब की पैकिंग कर आसपास के दुकान में सप्लाई की जाती रही है लंबे समय से चल रहे इस प्रकार चल रहे धंधे में सरोना, चोरिया, दुधावा, बरकई, अमोड़ा, चवाड़, आमाबेड़ा, रिसेवाड़ा, आदि गांव में सप्लाई किया जाता है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top