बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के भविष्य को बेहतर एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के प्रयास से निःशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स की व्यवस्था की गई है। जिसमे बीएससी, हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन का 03 वर्षीय कोर्स, डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन 18 माह का कोर्स, डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज सर्विसेस तथा डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग का 18 माह कोर्स के लिए स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्यूट्रिसशन, रायपुर में निःशुल्क प्रवेश दिया जावेगा। जिसमे शिक्षण शुल्क एवं हॉस्टल फीस का पूरा व्यय कांकेर जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जावेगा।
ज़िले के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों से न्यूनतम 12वी उत्तीर्ण कक्षा उत्तीर्ण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देते हुए युवक-युवतियों को होटल मैनेजमेंट कोर्स में निःशुल्क प्रवेश दिया जावेगा। कक्षा 12वी उत्तीर्ण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवती उम्र-28 वर्ष एवं अन्य वर्गो के लिए 25 वर्ष के इच्छुक युवक-युवती 04 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे लाइवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर तथा जनपद पंचायत अंतागढ़ एवं जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते है।