बस्तर मित्र/कांकेर।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्ष और उल्लास से आदिवासी समाज मिलजुल कर एक साथ 9 अगस्त, मंगलवार को विश्व आदिवासी ( मूल निवासी ) दिवस जिला स्तरीय मनाया जाएगा। समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के महासचिव विजय कुमार नाग द्वारा चर्चा में बताया गया कि इस वर्ष बहुत ही विशाल रैली आदिवासी समाज की ओर से निकाली जाएगी, जिसमें 9 अगस्त को अनेकों सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें आदिवासी परंपरा एवं गतिविधि सभी लोगों के साथ उजागर होगा और आदिवासी की पहचान सभी लोगों को देखने को मिलेगी।
9 अगस्त को सुबह से ही अनेकों गतिविधि प्रारंभ हो जाएगी जिसमें सर्वप्रथम आदिवासी समाज के सभी लोग मिलकर गोंडवाना भवन भीरावाही में पेनठाना की सेवा अर्जी करेंगे, फिर महा रैली निकलते हुए गुण्डाधुर चौक में मूर्ति स्थल की सेवा अर्जी किया जायेगा, ऊपर नीचे रोड चौक पर स्वतंत्रता सेनानी सुकदेव पातर चौक का नामकरण किया जायेगा, शोभा यात्रा रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सभा स्थल मेलाभाठा टिकरापारा , कांकेर पहुंचेगी। जहां समाज प्रमुखों द्वारा ध्वजा रोहण उपरांत सभा स्थल में समाज प्रमुखों द्वारा वक्तव्य एवं संगोष्ठी होगी।