बस्तर मित्र न्यूज।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 09 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिले के हितग्राहियों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र का वितरण तथा आदिवासी वर्ग के एक हितग्राही को टै्रक्टर का वितरण तथा एकलव्य एवं प्रयास आवासीय विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। वर्चुअल कार्यक्रम में कांकेर जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के पॉच युवाओं को चतुर्थ वर्ग में सीधी भर्ती का नियुक्ति आदेश प्रदान किया जायेगा, साथ ही कमार जनजाति के पॉच हितग्राही को व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र, 12 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड और 10 हितग्राही को बैकायर्ड कुक्कुट इकाई वितरण भी किया जायेगा।
इसके अलावा वनाधिकार मान्यता पत्रधारी किसानों के खेतों में मनरेगा अंतर्गत कार्य की स्वीकृति, कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों को बीज मिनीकिट एवं कृषि उपकरण का भी वितरण किया जायेगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा बीज वितरण और मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को मत्स्याखेट जाल का वितरण किया जायेगा। जिला पंचायत कांकेर के सभागार में प्रातः 10.30 बजे से वर्चुअल कार्यक्रम का आयेजन किया गया है, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।