छत्तीसगढ़

प्रयास एवं एकलव्य के बच्चों का जेईई मेन्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

वर्ष 2022 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा माह जून एवं जुलाई 2022 में आयोजित JEE MAINS की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। घोषित परिणाम में प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों रायपुर दुर्ग बिलासपुर बस्तर सरगुजा, कांकेर कोरबा जशपुर जिलों से कुल 360 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 192 विद्यार्थी JEE ADVANCE हेतु क्वालीफाई हुए है सबसे अच्छा परिणाम कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, रायपुर का रहा। जहाँ से कुल 38 छात्राएं शामिल हुई थी जिसमें 32 क्वालीफाई हुई, प्रयास बालक रायपुर से 72 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 56 क्वालीफाई हुए, इसी तरह दुर्ग से 27, बिलासपुर से 17, बस्तर से 16, सरगुजा से 17, जशपुर से 12, काकेर से 10 तथा कोरबा से 05 विद्यार्थी JEE ADVANCE हेतु क्वालीफाई हुए है।

इसी तरह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों कुल-102 विद्यार्थी उक्त परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 47 विद्यार्थी JEE ADVANCE हेतु क्वालिफाई हुए है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विभागीय मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव आदिम जाति विभाग से श्री डी. डी. सिंह एवं आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने शुभकमानाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन होता है तथा इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा यथा JEE MAINS, ADVANCE, NEET, NTSE, CA, CS तथा CLAT की कोचिंग कराई जाती है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश करने हेतु सक्षम बनाना है। इन विद्यालयों से अब तक 97 विद्यार्थी आई.आई.टी. में 261 विद्यार्थी एन.आई.टी. में, 44 विद्यार्थी राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेजों में MBBS पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की है इसके आलावा CA, CS, CMA में 29 तथा क्लैट में 3 विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहें हैं। राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों में अब तक 833 विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top