बस्तर संभाग

“पोदला उरस्कना-2022" अंतर्गत आज दिनांक 09.08.2022 को वृक्षारोपण किया गया . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

स्वच्छ एवं सौंदर्य, प्राकृतिक हरियाली का वातावरण निर्मित करने बस्तर संभाग में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये गये, वृक्षारोपण त्यौहार "पोदला उरस्कना - 2022" का शुभारंभ दिनांक 28.07.2022 को हरेली पर्व से किया गया था। वृक्षारोपण त्यौहार दिनांक 28.07.2022 से 09.08.2022 तक आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांकर मुख्यालय एवं पुलिस अनुविभाग / थाना / चौकी / कैम्पो / स्कूल / अस्पताल क्षेत्र में लगभग 35,000 फल / छायादार पौधों का वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं सौंदर्य, प्राकृतिक हरियाली का वातावरण बनाने के साथ-साथ प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश देकर वृक्षारोपण किया गया।

विश्व आदिवासी दिवस, बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोत्तम बलिदान दिये शहीदों एवं नागरिकों की स्मृति में "पोदला उरस्कना - 2022" वृक्षारोपण त्यौहार कार्यक्रम के अवसर पर आज दिनांक 09.08.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित शहीद स्मारक परिसर कांकेर एवं कलेक्टर कार्यालय के पास डॉ0 भीमराव अंबेडकर परिसर कांकेर में शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा शहीद के परिवारजनों के साथ मिलकर फल / छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर जी. एन. बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, डॉ० अनुराग झा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर, डॉ० चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर, अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी / नक्सल ऑप्स कांकेर, डॉ० मैखलेन्द्र प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक वस्तर फाईटर्स कांकेर, शहीदों के परिवारजनों, सम्मानीय पत्रकारगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चों एवं पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर शहीद के परिजनों, सम्मानीय पत्रकारगणों, पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वृक्षारोपण त्यौहार "पोदला उरस्कना-2022" के अवसर पर दिनांक 28.07.2022 से 09.08-2022 तक जिले के पुलिस अनुविभाग / थाना / चौकी / कैम्पो / स्कूल / अस्पताल क्षेत्रों में खोमन सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, प्रशांत सिहं पैकरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर, रवि कुजूर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर, अमर सिदार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ़ एवं थाना चौकी प्रभारीगण, पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा शहीद के परिवारजनों, महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकों / स्कूली बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छ एवं सौंदर्य, प्राकृतिक हरियाली का वातावरण निर्मित करने हेतु वृक्षारोपण किया गया।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top