बस्तर मित्र/कांकेर।
सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने आदिवासी दिवस के अवसर पर गोडवाना भवन भीरावाही से शोभा यात्रा निकाली बारिश में भीगते हुए समाज के युवा डीजे के धुन में नाचते गाते नजर आए रैली के दौरान उपर नीचे चौक का नाम शहीद सुकदेव पातर के नाम से नामकरण किया गया। जिसके बाद मेलाभाटा में ध्वजा रोहण कर ज्ञापन सौंप कार्यक्रम का समापन किया गया। सर्व आदिवासी समाज के लोग नौ अगस्त सोमवार को आदिवासी मूल निवासी दिवस के अवसर पर मेलाभाटा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जो बारिश के चलते मेलाभाटा का कार्यक्रम को कैंसल किया गया और गोडवाना भवन भीरावाही में रखा गया। बारिश चलते आदिवासी समाज के लोग काफी कम संख्या में गोंडवाना भवन उपस्थित हुए दोपहर एक बजे के बाद लगभग 500 से जादा की संख्या में जब समाज के लोग उपस्थित हुए तो समाज के प्रमुखो द्वारा गोडवाना भवन भीरावही में पेनठाना की सेवा अर्जी किया गया। जिसके बाद समाज के लोगो ने गोड़वाना भवन भीरावाही से शोभा यात्रा निकाली इस दौरान समाज के युवा वर्ग के युवक युवती सभी अपने समाज के कल्चर का पोसाक पहने हुए थे, रैली गोड़वाना भवन से निकलकर घड़ी चौक पहुंची जहां पर वीर गुंडाधुर की मुर्ती का रैली में शामिल समाज के लोगो ने किया जिसके बाद रैली उपर नीचे रोड चौक के पास पहुंची जहां समाज के लोगो द्वारा उपर नीचे रोड़ चौक का नामकरण करते हुए उसका नाम स्वतंत्रता सेनानी सुकदेव पातर चौक के नाम पर रखा गया। चौक का नामकरण करने के बाद रैली आगे बढते हुए मस्जिद चौक पुराना बस स्टैड होते हुए सीधे मेलाभाटा टिकरापारा पहुंची। जहां पर समाज के लोगो द्वारा पुजा अर्चना करने के बाद सर्व आदिवासी समाज का ध्वजा रोहण किया गया। जिसके बाद रैली सीधे शहर के बीचों बीच राष्ट्रीय राज मार्ग से होते हुए गोडवाना भवन पहुंची जहां समाज के लोगो द्वारा भवन में सेवा जोहार का कार्यक्रम किया गया।
रैली में समाज के लोग डीजे के धुन थिरकते आए नजरः शोभा यात्रा रैली के दौरान सर्व आदिवासी समाज के युवा वर्ग के यवाएं आदिवासी पोसाक पहने हुए हाथो में तीर भाला आदि हाथियार लिए हुए रैली में डीजे के धुन में नाचते गाते हुए नजर आए समाज के युवतियां रेला नृत्य के आलावा अन्य नृत्य कर रहें थे।