बस्तर संभाग

बाढ़ से नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन ने किया आपात बैठक . . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

दूध नदी में बाढ़ की बढ़ती स्थिति को देखते हुए नगर पालिका कार्यालय में संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला की उपस्थिति में आपात बैठक आयोजित कर बाढ़ से नियंत्रण हेतु पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए । उन्होंने कांकेर के बाढ़ से प्रभावित वार्ड रहवासियों को सुरक्षित स्थानों में सामानों के साथ चिन्हित स्थानों में रहने के लिए व्यवस्था की गई है । बाढ़ कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसको संपर्क नंबर -7647970445 और 9171376345 में संपर्क कर सुरक्षित स्थानों में जा सकते हैं । दूध नदी के किनारे रहवासियों को सूचित किया गया है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए कहा गया है ।

जिला प्रशासन द्वारा आपात बैठक लेकर बाढ़ से किसी भी प्रकार की जान-माल की नुकसान ना हो इसके लिए पुख्ता व्यवस्था किया गया है । दूध नदी के प्रभावित स्थान भंडारी पारा वार्ड, महादेव वार्ड, राजा पारा वार्ड, पुराना बस स्टैंड,सुभाष वार्ड, एमजी वार्ड, शांति नगर वार्ड के वासियों को बाढ़ से सावधान रहने की सूचना दी गई है । इस अवसर परं अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, नगर सेना कमांडर डेट पुष्पराज सिंह, एसडीएम धनंजय नेताम, दिलीप खटवानी, गफ्फार मेमन,, नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश यादव, आदि उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top