बस्तर मित्र/कांकेर।
जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर स्थित कार्यालय में सहकारी संघ के जिला अध्यक्ष सियो पोटाई के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के पूर्व जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई एवं संचालक सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र का पूजा अर्पण कर माल्यार्पण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात अपने संदेश में अध्यक्ष सियो पोटाई ने उपस्थित नागरिको को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन हमारा देश आजाद हुआ था और इसे प्राप्त करने में हमारे वीर जवानों ने अपनी जान की कुर्बानियां दी । मै उन्हें शत्-शत् नमन करती हूं।
राज्य अजजा आयोग के सदस्य एवं जिला वनोपज सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने कहा कि आज हम राजनैतिक रूप से स्वतंत्र तो चुके है लेकिन आर्थिक रूपी गुलामी आज भी इस देश में विद्यमान है और जब तक के हम आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होगें स्वंतत्र कहलाने के हकदार नहीं है। ध्वजारोहण पश्चात् उपस्थित जन समूह को जिला सहकारी संघ कांकेर की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर जिला सहकारी संघ के संचालक जागेश्वर देवांगन, मानसेवी सदस्य सुभाष सलाम संस्था के प्रबंधक किरण कोमरा, सहायक प्रबंधक मुकेश मरकाम, बस्तर मित्र व्यूरो चीफ मन्नुराम कावड़े, आशीष पटेल, प्रियंक पटेल, जितेन्द्र नेताम, मांगीलाल दोशी, किरण मण्डावी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।