छत्तीसगढ़

सी-मार्ट में सभी प्रकार के दैनिक उपयोग के सामग्रियां बाजार दर पर उपलब्ध कराया जायेगा-सीईओ . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

सी-मार्ट के माध्यम से दैनिक उपयोग में होने वाली सभी प्रकार की सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है। विक्रय को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उपस्थित अधिकारियों को विभागीय स्टाप से सामग्री खरीदने के लिए अधिकारियों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को सी-मार्ट में उपलब्ध सामाग्रियों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग के सभी सामग्री बाजार दर उपलब्ध कराई जायेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुधन, समाज कल्याण, सांख्यिकी, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, पुलिस और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों से कहा कि समान खरीदने के लिए विभागवार लिस्ट बनाकर सी-मार्ट में सूची उपलब्ध कराये ताकि उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री प्राप्त हो सके।

कांकेश्वरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के 10 महिलाओं के द्वारा अब तक 06 लाख रूपये की सामग्रियां विक्रय किया जा चुका है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खरीदे जाने वाले सामग्री का सूची बनाकर सी-मार्ट को भेजा जाये, जिससे सामान पेकिंग कर विभाग को समय पर उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा, उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ. मित्रा, रक्षित निरीक्षण मोहसीन खान, उप संचालक समाज कल्याण सिनीवाली गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top