बस्तर संभाग

अनुविभागीय अधिकारी ने पूर्व सरपंच और सचिव पर 2,52,000/- रु. वसूली का नोटीस थमाया . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पखांजुर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी धनजंय नेताम ने आज नौ ग्राम पंचायत का सोशल ऑडिट कार्यक्रम के तहत ग्रामपंचायत कोरेनार में पहुँचे जहाँ लोगों ने अपनी अपनी समस्या के बारे में बताते हुए ग्रामपंचायत कोरेनार के कार्यो के बारे में जानकारी दी।

जाँच के दौरान मुरुमीकरण नाली सफाई एवं डबरी के कार्यो में अनिमियतता पाई गई ,साथ ही सचिव और पूर्व सरपंच के द्वारा मनरेगा के तहत किये गए कार्यों में फर्जी मस्टररोल भरकर पैसा निकाल कर पैसा गबन करना पाया गया तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी धंनजय नेताम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व सरपंच और सचिव पर 252000/ -रु. (दो लाख बावन हजार रुपये) वसूली का नोटीस थमाया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top