बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (आईपीएस) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र कुमार पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 18/08/2022 को थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 100/ 2022 धारा 392 भादवि के आरोपी जनार्दन बेलाकी निवासी पीवी 119 संजय गिरी निवासी बालाघाट को गिरफतार करने में पखांजूर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है l
दिनांक 17/8/22 को पीवी 12 निवासी मतिराम द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो अज्ञात द्वारा व्यक्ति बीते रात उनके घर आकर भय कारित कर रुपए पैसा, बाली लूट कर ले गया है कि थाना पखांजुर में अपराध पंजीबद्ध करने बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के द्वारा पखांजूर प्रभारी एम डी देशमुख को शीघ्र ही आरोपी को धड़ पकड़ हेतु निर्देशित किया गया, पखांजूर पुलिस द्वारा घटना अंजाम देने वाले दोनो आरोपी (१) संजय गिरी पिता भंडारी गिरी उम्र 28 साल निवासी बालाघाट हाल पीवी 46,(२) जनार्दन बेलाकी पिता गिरेन बेलाक़ी उम्र 33 साल निवासी पीवी 119 को गिरफ़्तार किया गया जिसके कब्जे से लूटे गए रकम 13,100/ बरामद किया गया तथा पूर्व में किए गए चोरी का सामान एक नग एल ई डी (टी वी), एक नग गैस सिलेंडर व चूल्हा, कड़ाई, स्कूली बेल्ट आदि को भी आरोपी गण के कब्जे से बरामद किया गया है