बस्तर मित्र न्यूज।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी अमला द्वारा गस्त के दौरान आमाबेड़ा से कांकेर मार्ग पर नवगांव भावगीर पूल के पास सवारी वाहन में मदिरा परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर वाहन की चेकिंग की गई, जिसमें आरोपी सुखबाई जैन पति विशाल निवासी चिखली थाना आमाबेड़ा के कब्जे से 20 लीटर एवं आसाम बाई पति नावलूराम निवासी तुमसानार थाना आमाबेड़ा के कब्जे से 15 लीटर और कामिता बाई पति रामजैन निवासी तुमसानार थाना आमाबेड़ा के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त किया गया।
इस प्रकार 50 लीटर महुआ शराब जब्त कर प्रकरण कायम किये गये। अभियुक्तो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) 59क के तहत प्रकरण दर्ज कर रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रदुद्यम नेताम एवं आरक्षक संदीप सहारे, उत्तम नाग, कादर शरीफ, शिव प्रसाद सिन्हा, रामेश्वर मण्डावी, भरतसिंह वट्टी इत्यादि शामिल थे।