बस्तर मित्र न्यूज।
नाबालिग बालिका ने प्रेम-प्रसंग में उसे फंसाकर दुष्कर्म किए जाने और एमएमएस बना ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। इस पूरी घटना की साजिश नाबालिग के पूर्व प्रेमी ने ही रची। पहले उसने दुष्कर्म किया, जिसका वीडियो बना अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने ब्लैकमेल करता रहा।
इसके बाद जिसके-जिसके हाथ वीडियो लगता रहा, वही बालिका को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस ने पूर्व प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया था, जिसे रिकवर कराने लैब भेजा गया है।
14 अगस्त की रात एक बजे उक्त बालिका पानी में भीगती नया बस स्टेंड में परेशान खड़ी थी। पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची और पूछताछ की। डरी-सहमी बालिका ज्यादा कुछ बता नहीं पाई। उसे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सखी वन स्टाप सेंटर पहुंचाया। रात भर रहने के बाद बालिका ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। बालिका ने बताया जून माह में व्यासकोंगेरा निवासी बलराम उर्फ बबलू यादव (27) पिता कृतराम यादव बिजली फिटिंग का कार्य करने आया था। जून में बबलू प्यार व शादी का झांसा देकर घुमाने के बहाने सिंगारभाट जंगलवार के पास एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और दुष्कर्म किया। जान से मारने धमकी देकर उसे वापस घर लाकर छोड़ दिया। कुछ दिन बाद उदय नेताम उर्फ लल्लू (20) व जागेश्वर कोड़ोपी उर्फ वासू (20) दोनों निवासी व्यासकोंगेरा को लेकर उसके घर पहुंचा। घूमाने के बहाने फिर उसी सूने मकान में ले गया। यहां उसके दोनों दोस्तों ने उससे दुष्कर्म किया।
इस दौरान उदय नेताम ने जागेश्वर के साथ शारीरिक संबंध बनाते बालिका का वीडियो बना लिया। वीडियो दिखा दोनों उसे ब्लैकमेल करने लगे और आए दिन उससे दुष्कर्म करते रहे। फिर उपेंद्र उसेंडी निवासी व्यासकोंगेरा को भी बालिका से मिलवा धमकी देकर उससे शारीरिक संबंध बनवाया।
घटना के कुछ दिन बाद बालिका की उम्र 18 साल हो गई। उसका वर्तमान में एक अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। आरोपियों ने बालिका का उक्त वीडियो वायरल करते उसके वर्तमान प्रेमी को भी भेज दिया। उसने वीडियो डिलीट कर दिया। 14 अगस्त को बालिका उससे मिलने कांकेर आ रही थी। रास्ते से उक्त आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया और सिंगारभाट के उसी मकान में ले जाकर दुष्कर्म कर रात में नया बसस्टैंड छोड़ फरार हो गए, जहां से उसे पुलिस ने सखी सेंटर भेजा।