बस्तर मित्र न्यूज।
दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई है। जिसमें 2 छात्रों की मौत हो गई है। वहीं एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों दोस्त कार में बैठकर कहीं नाश्ता करने जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया है। हादसा स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह के वक्त कैलाश नगर निवासी सौरभ यादव अपने दो दोस्त समीर कुजूर और एम .कामेश के साथ नाश्ता करने के लिए बाईपास रोड स्थित किसी होटल में जा रहे थे। ये अभी बाईपास के पास पहुंचे थे, उसी वक्त दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ गया। इसके बाद दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई।
कार में ही फंस गए थे तीनों
हादसे के बाद कार सवार तीनों छात्र कार में ही फंस गए थे। वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। आस-पास के लोगों ने जैसे ही इस घटना को देखा वे मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी इसकी खबर दी गई थी। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और तीनों को कार से निकालने का प्रयास किया गया। बताया गया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों काफी देर तक अंदर फंसे रहे।
2 छात्रों की निकली लाश
कुछ समय बाद जब उन्हें निकाला गया, तब तक सौरभ यादव और समीर कुजूर की जान जा चुकी थी। इसके अलावा एम. कामेश की हालत गंभीर थी। इसके बाद कामेश को तुरंत ही पास के अस्पताल में भेजा गया है। परिजनों को भी इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई थी। कहा जा रहा है कि सौरभ यादव सुराना कॉलेज में पढ़ता था। जबकि समीर और एम कामेश सेंट थॉमस कॉलेज के छात्र हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।