गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी . . .

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा 11 सितम्बर को गणेश उत्सव के अंतिम दिवस पर भगवान श्री गणेश की मूर्तियां विसर्जन के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कांकेर शहर के लट्टीपारा, शांति नगर, एमजी वार्ड, टिकरापारा, नया बस स्टेण्ड, बरदेभाठा, कोदाभाठ, मेलाभाठा के गणेश के मूर्तियों का विसर्जन हेतु निकलने वाली झॉकियों के साथ मेलाभाठा तालाब में नायब तहसीलदार सरोना श्री नीरज कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार अलबेलापारा तालाब में विसर्जित होने वाली समस्त गणेश झांकी, शोभा यात्रा के साथ पुराना बस स्टेण्ड मस्जिद चौक, राजापारा, सुभाष वार्ड, सिंधी धर्मषाला मार्ग, मांझापारा आदि मुख्य मार्ग के लिए नायब तहसीलदार कांकेर श्री परमानंद बंजारे तथा अलबेलापारा तालाब में विसर्जित होने वाली समस्त गणेश झांकी, शोभा यात्रा के साथ घड़ी चौक, अलबेलापारा, सेन चौक, माहुरबंद पारा, जवाहर वार्ड, अन्नपूर्णापारा, ऊपर-नीचे रोड के लिए तहसीलदार कांकेर आनंद कुमार नेताम और शीतलापारा, आदर्ष नगर, षिवनगर, भण्डारी पारा, संजय नगर, श्रीराम नगर, आमापारा, बीटीआई मार्ग की गणेश झांकी, शोभा यात्रा के साथ एवं मरादेव तालाब के लिए डिप्टी कलेक्टर कांकेर अशोक कुमार मार्बल की ड्यूटी लगाई गई है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top