बाॅलीवुड

बॉक्स ऑफिस पर चला 'ब्रह्मास्त्र' का मैजिक, शानदार कलेक्शन

बस्तर मित्र न्यूज।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लीड रोल वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) 9 सितंबर को लीज हो चुकी है। फिल्म को पहले दिन दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। फिल्म ने पहले ही दिन ग्लोबली 75 करोड़ का ग्रोस कारोबार किया। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है। रणबीर कपूर की फिल्म ने दूसरे दिन अपोनिंग डे से भी ज्यादा कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन करीब 37 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं। कुछ लोग ने फिल्म को शानदार बता रहे हैं और कुछ बोरिंग। ब्रह्मास्त्र की पहले दिन और दूसरे दिन मीलाकर कुल 68 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में शनिवार को फिल्म ने नेट 3.5-4 करोड़ की कमाई की है। इस कलेक्शन को देख कर लग रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

शुक्रवार को ब्रह्मास्त्र की धुआंधार कमाई देखने के बाद अयान मुखर्जी ने फैंस के लिये एक शुक्रिया पोस्ट शेयर किया था। इसके बाद आलिया ने भी वही पोस्ट शेयर की और दर्शकों को आभार जताया। ब्रह्मास्त्र को लेकर फैंस में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। पब्लिक डिमांड पर फिल्म के स्पेशल शोज भी रखे गये हैं। दर्शकों के लिये ब्रह्मास्त्र के शोज सुबह 2:30 और 5:45 से रखे गये हैं। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन ने भी अहम रोल निभाया किया है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top