बस्तर संभाग

ई-जनचौपाल के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण, आज 42 आवेदन प्राप्त

बस्तर मित्र/कांकेर।

आम जनता को अपनी समस्या, शिकायत संबंधी आवेदन जिला प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अब उन्हें जिला मुख्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं रह गई है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे से ई-जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी जा रही है, जिसे अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। ग्रामीण अपने क्षेत्र के जनपद कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करते हैं, जिसे स्कैन कर तत्काल जिला कार्यालय को प्रस्तुत किया जाता है, साथ ही आवेदक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कलेक्टर से बात कर अपनी समस्या से अवगत कराते हैं, जिनका फौरन निराकरण भी हो रहा है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में शुरू की गई ई-जनचौपाल से लोगों की राह आसान हुई है, अब वे अपने क्षेत्र के जनपद कार्यालय से ही कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं का निदान पा रहे हैं। जिले में आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में 42 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया गया है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top