बस्तर मित्र/कांकेर।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं में वितरण किये जा रहे फोर्टिफाइड चावल के उपयोग एवं उनके लाभ के संबंध में 15 सितम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। कार्यालय में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं केन्द्र स्तर, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यालय में फोर्टिफाइड चावल बनाने की विधि, उपयोग एवं उनके लाभकारी गुणों की जानकारी दी जायेगी, इस संबंध में टेली फिल्मों का प्रदर्ष भी दिखाया जायेगा। कार्यशाला के दौरान फोर्टिफाइड चावल में प्रदाय की जा रही आयरन की मात्रा की जांच भी की जायेगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय की जा रही फोर्टिफाइड चावल की पर्याप्त प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ही कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे उपयोगकर्ता हितग्राही को उक्त चावल के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि हितग्राहियों को प्लास्टिक चावल की अफवाहों से भ्रमित होने से बचाया जा सकें।