बस्तर संभाग

चिल्हाटी गौठान की महिला समूह को दिया गया लघु धान्य प्रसंस्करण संबंधी प्रशिक्षण . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर द्वारा ग्राम चिल्हाटी विकासखण्ड भानुप्रतापपुर गौठान की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को लघु धान्य प्रसंस्करण विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक डा.ॅ नरेन्द्र हरिदास तायडे के द्वारा लघु धान्य फसलों के उत्पादन एवं प्रसंस्करण के लिये उपयोग में आने वाली सभी मशीनों की जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही सभी मशीनों का प्रदर्शन कर प्रशिक्षणार्थियों तथा सभी महिला सदस्यों को मशीन संचालन कराया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू ने लघु धान्य का मानव जीवन में महत्व एवं विपणन के बारे में समूह के सदस्यों को जानकारी दी। प्रशिक्षण में जय मॉ कुन्ती स्व सहायता समूह के सभी सदस्य एवं भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय कांकेर के दिनेश मण्डावी एवं पवन वर्मा उपस्थित थे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कृषि एवं संबद्ध सभी गतिविधियों के लिए बैंक के माध्यम से प्राप्त होने वाले ऋण की सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top