बस्तर मित्र/कांकेर।
प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक, सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत 15 सितम्बर को एक दिवसीय कांकेर भ्रमण पर रहेंगे। वे प्रातः 8.30 बजे से रायपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे कांकेर आगमन करेंगे तथा 11.35 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य योजनाओं में वितरण फोर्टिफाइड चांवल के प्रचार-प्रसार संबंधित कार्यशाला में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 02.05 बजे जिला पंचायत से विश्राम गृह कांकेर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3.15 बजे कांकेर से सरगुजा कुटीर पुरैना निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।