कांकेर/बस्तर मित्र।
जिला सहकारी संघ कांकेर के संचालक मंडल की बैठक पोटाई प्लाजा कांकेर में संस्था के अध्यक्ष सियो पोटाई की अध्यक्षता में संपन्ना हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया।
इस अवसर पर शामिल संचालक मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य एवं राज्य सहकारी संघ के प्रतिनिधि नितिन पोटाई ने कहा कि यह संस्था बस्तर जिला सहकारी संघ से विघटन के पश्चात अस्तित्व में आया है। इसे पल्लवित एवं पुष्पित कर युवा अवस्था में लाने की जवाबदारी हम सब की है। इसलिए हम सब को मिलकर इस संस्था को मजबूत करना है। जिला सहकारी संघ के इस बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें प्रमुख है - गत् वर्ष वार्षिक आमसभा का आयोजन के सम्बंध में विशेष निर्णय लिया गया, सहकारिता के प्रचार - प्रसार के लिए जिले के सभी सहकारी सोसायटियों और ब्लॉक स्तर में सहकारिता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया एवं संस्था की पुरानी उपविधि में संशोधन किये जाने हेतु प्रस्ताव परित किया गया। जिससे संस्था का संचालन नये तरीके से संचालित हो सके, राज्य सहकारी संघ की सदस्यता प्राप्त करने, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की सदस्यता ग्रहण करने संबंधी प्रस्ताव के साथ-साथ अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया। बैठक में शामिल एजेंडे पर चर्चा समाप्त होने के बाद जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने उपस्थित सभी संचालक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष सियो पोटाई, प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई, संचालक लखन सलाम, बुधराम कोरेटी, हेमलता परते, सोनसाय कावड़े, अहिमत दुग्गा, जागेश्वर देवांगन, डोमेन्द्र सिंह ठाकुर, सुभाष सलाम, किरण कावड़े, मुकेश मरकाम, शिवलाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।