कांकेर/बस्तर मित्र।
हमारे विधायक हमारे गांव कार्यक्रम ग्राम पंचायत बार देवरी मे विधायक माननीय शिशुपाल सोरी जी द्वारा निम्न घोषणा किया गया जिसमें सीसी रोड मेनरोड से बाजार होते हुए टिकरापारा तक ,कलेक्टर भवन ,निर्माण गुटूर निर्माण, युवा मितान क्लब निर्माण महिला समूह को वाद्य यंत्र की घोषणा किया गया ग्राम गायता खेमराज देहारी ग्राम पटेल गाड़ा राम नाग जनपद सदस्य मालती घूमरा सरपंच खेमलता धनेलिया किरगोली सरपंच मंडावी मैडम जनपद सीईओ अश्वनी कुमार यादव पंचायत सचिव मुन्ना यदु रामानंद कोसमा कमल सिंह नाग मंगल सिंह समरथ घनश्याम ठाकुर लछिनदर नाग सुजीत राणा स्वास्थ्य विभाग हेमत साहू , क्लस्टर समूह जानकी मेश्राम आदि उपस्थित थे ।