बस्तर संभाग

डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के लैटरल एंट्री में प्रवेश हेतु पंजीयन 23 सितम्बर तक . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

शासकीय पॉलीटेक्निक नाथियानवागांव कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के लैटरल एंट्री में प्रवेश हेतु पंजीयन 20 से 23 सितम्बर तक कर सकते हैं। दो वर्षीय आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं में भौतिक, रसायन एवं गणित विषय के साथ उत्तीर्ण के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। ऑनलाईन कांउसलिंग प्रथम चरण की प्रक्रिया के लिए 20 से 23 सितम्बर तक अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन एवं डीव्हीसी कराना होगा। सीटों का आबंटन 27 सितम्बर को किया जायेगा तथा आबंटित सीटां पर 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक प्रवेश दिया जायेगा।

वर्तमान में शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच में सीटों की संख्या क्रमषः 25, 11 और 33 है। इसके साथ ही समस्त तकनीकी पाठयक्रमों के लिए डीव्हीसी उक्त तिथियों में कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top