बस्तर मित्र न्यूज।
आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में सभी विकासखण्डों से 45 आवेदकों द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या से अवगत कराया गया, जिसका विधिवत त्वरित निराकरण करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। आम जनता को अपनी समस्या, शिकायत संबंधी आवेदन जिला प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अब उन्हें जिला मुख्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं रह गई है। प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे से ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण अपने क्षेत्र के जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधे कलेक्टर को अपनी समस्या व शिकायत से अवगत करा रहे हैं। कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुना जाकर प्रकरणों के तत्काल निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये जाते हैं।
जिले में आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में 45 व्यक्तियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये। जिन्हें तत्काल निराकृत करने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित किया गया है।