बस्तर संभाग

शहरी क्षेत्र मे किया जा रहा है सड़क मरम्मत कार्य . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सड़कों का मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है। शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 में कांकेर से गुजरने वाली सड़क का मरम्मत कार्य 20 सितम्बर से प्रारंभ किया गया है, जो आज तक प्रगतिरषील है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम ने जानकारी दी है कि कांकेर शहर में गोविन्दपुर से सिंगारभाट तक सड़कां के गड्ढों को भरने एवं सड़क मरम्मत कार्य किया जा रहा है। तीन दिवस पूर्व बारिश होने से डब्ल्यू,एम.एम. मटेरियल से किये गये कार्य क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसमें सड़कों पर पुनः गड्ढ़े निर्मित हो गये थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्दे श न का अमल करते हुए दो दिवस में अधिकतर सुधार कार्य शहरी क्षेत्र में किया गया है। विभाग के द्वारा डब्ल्यू एम एम से सुधार कार्य वर्षा होने पर भी 15 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगा। बारिश के मौसम समाप्त होने के पश्चात डामर से पेंच मरम्मत कार्य नवम्बर माह से प्रारंभ किया जायेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा इसके लिए समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वर्तमान में बारिष को देखते हुए केवल डब्ल्यूएमएम मटेरियल से ही सुधार कार्य किया जाना संभव है। सड़क सुरक्षा के तहत शहरी क्षेत्र में वाहनों को धीमी गति से चलाने के लिए सूचनात्मक बोर्ड भी लगाया गया है। सड़क मरम्मत कार्य सेंट माईकल स्कूल गोविंदपुर से ज्ञानी ढ़ाबा तक का हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 लोक निर्माण विभाग कांकेर को हस्तांतरित किया गया है, वर्तमान में उनके द्वारा सड़क का देखरेख एवं मरम्मत कार्य किया जा रहा है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top