बस्तर संभाग

वनोपज संघ के अधिकारी बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में लेकर कार्य करें- नितिन पोटाई . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

जिला वनोपज सहकारी संघ मर्या. कांकेर की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन पोटाई की अध्यक्षता में सम्पन हुई। माकड़ी स्थित लाख प्रशिक्षण एवं विस्तार केन्द्र में आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वालित पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिला वनोपज सहकारी संघ के निर्वाचन के पश्चात आयोजित इस प्रथम बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी निर्वाचित संचालक मण्डल के सदस्यों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात आयोजित बैठक में तेन्दूपत्ता संग्रहण सीजन 2022 के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। वर्ष 2022 में संग्रहण लक्ष्य 38,100 मानक बोरा के बदले संग्रहण मानक बोरा 37049.055 किया गया जिस पर संचालक मण्डल के सदस्यों ने चिंता जाहिर की। संस्था के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने कहा कि वे स्वयं शाखकर्तन के समय में कांकेर वनमण्डल के पांचों परिक्षेत्र में होने वाले कार्यशाला में भाग लेकर फंड़ मुंशियों एवं संग्राहकों से अच्छी तरह से शाखकर्तन करवाने का निवेदन किया था। कई बार अनेक क्षेत्र शाखकर्तन के छूट जाने से भी तेन्दूपत्ते का उत्पादन नहीं हो पता । इसलिए संग्रहण वर्ष 2023 में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय। आगे चर्चा करते हुए जिला वनोपज सहकारी संघ के द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण के कार्य करने वाले संस्था जिला सहकारी संघ को नियमित रूप से वार्षिक चंदा दिये जाने पर सहमति बनी।

बैठक में उपस्थित जिला वनोपज संघ कांकेर उप प्रबंध संचालक ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में रैली कोषा संग्रहण एवं भण्डारण के संबंध में जानकारी प्रदान करते बताया कि इस वर्ष 11,610 साबूत कोषा एवं पोला कोषा की खरीदी की गई है। इसी तरह शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्रहक सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत कुल 75 प्रेषित प्रकरणों की राशि 1,01,30,000 की राशि को संघ मुख्यालय जिला वनोजप सहकारी संघ को हस्तान्तिरित किया जा चुका है। इसी तरह व्यावसायिक कोर्स के एक पात्र आवेदन को 5,000 एवं मेद्यावी छात्र युक्ति योजना अन्तर्गत 1,26,000 संबंधित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों के बैंक खाता में हस्तान्तिरित किया जा चुका है। इसी तरह प्रतिभाशाली छात्र योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष - 2020-21 हेतु पात्र 608 आवेदन की राशि 1,52,00,000 छात्र-छात्राओं अभिभावकों के बैंक खाता में हस्तान्तिरित करने हेतु संघ मुख्यालय रायपुर को पत्र लिखा जा चुका है।

इसी तरह नवीन समूह बीमा मृत्यु दावा प्रकरण के अन्तर्गत अक्टूबर 2020 से अप्रैर 2022 तक कुल 200 प्रकरणों की राषि 24,00,000 को सीधे दावेदारों के बैक खातों में हस्तान्तिरित किया गया है तथा माह फरवरी, मार्च, मई एवं जून 2022 के कुल 25 प्रकरणों की राशि 3,00,000 संघ मुख्यालय हस्तान्तिरित किया जाना शेष है। बैठक में जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई के अनुमति से वर्ष 2022 का वार्षिक आमसभा इस माह के अंतिम सप्ताह में रखने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष नितिन पोटाई ने कहा कि कर्मचारी गण जिला वनोपज संघ के सभी दस्तावेज अधतन रखे किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी । संस्था के प्रत्येक गविविधियों की जानकारी अध्यक्ष एवं संचालक मण्डल के सदस्यों को दी जाय उनके बिना सहमति के किसी भी कार्य को मान्य नहीं किया जायेगा। श्री पोटाई ने आगे कहा कि वनोपज सहकारी संघ सदस्यों को सहकारिता के क्षेत्र में प्रषिक्षण के लिए बहुत जल्द नई दिल्ली लेकर जायेगें साथ ही प्राथमिक समिति के सदस्यों एवं प्रंबंधको के लिए जिला मुख्यालय में भी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर जिला वनोपज संघ के उपाध्यक्ष नंदलाल मण्डावी, प्रदेश प्रतिनिधि हजारी कुंजाम, संचालक सदस्य सुमित्रा बाई, जबलसिंह, कौशिल्या रामटेके, सियाराम, गोपीचन्द कुंजाम, बालाजीराम नेताम , उपप्रबंध संचालक श्री नेताम एवं शाखा प्रभारी सोनी जी एवं संस्था के अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top