बस्तर मित्र/कांकेर।
जिले में सहकारी आंदोलन के शीर्ष संस्था जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर का द्वितीय साधारण वार्षिक आमसभा संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। तत्पश्चात जिले के समस्त सदस्य एवं सहकारी बंधुओं को जिला सहकारी संघ कांकेर का वार्षिक प्रतिवेदन 2022-23 को पढ़कर सुनाया गया। सहकारिता विभाग से आमसभा में शामिल सहकारिता निरीक्षक रामेश्वर मरकाम ने कहा कि जिला सहकारी संघ सहकारिता आंदोलन को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। संस्था के संचालक मण्डल के निर्वाचन से ही सहकारिता अधिनियम के तहत संस्था का संचालन किया जा रहा है।
जिला सहकारी संघ समस्त सहकारी संस्थाओं का मान्य प्रतिनिधि होने के नाते सहकारी विधान के तहत सभी संस्थाओं को इसका सदस्य बनना और उसे अंशदान और अंश अभिदाय प्रदान करना अनिवार्य है। वर्तमान में 385 समितियां कार्य कर रही है और जिला संघ द्वारा सदस्य बनाने का कार्य जारी है। सहकारिता के विस्तार के लिए संस्था द्वारा निरंतर सहकारी सम्मेलन, गोष्ठी, सेमीनार, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिसके भविष्य में दुरगामी परिणाम आने की संभावना है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सियो पोटाई ने जिला सहकारी संघ कांकेर के क्रियाकलाप एवं प्रगति को जनहित में उपयोगी बताया तथा आमसभा में सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के लिए अंकेक्षण हेतु उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं के माध्यम से अंकेक्षण कराये जाने एवं उक्त दोनों सत्र के वित्तीय अनुमोदन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। संस्था के वित्तीय वर्ष 2021-22 में राषि 2 लाख 44 हजार रूपये आरक्षित निधि में प्रदान किया गया। यह प्रावधान छ.ग. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के धारा 43 के प्रावधानों के तहत किया गया जिसके विनियोजन अधिनियम की धारा 44 के अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में फिक्स डिपोजिट किया जाने का प्रस्ताव किया गया। वही संस्था के लिये खरीदी हेतु क्रय समिति, कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने सहकारिता का प्रचार-प्रसार करने एवं सहकारी समितियों से अंश पूंजी की राशि 500 रूपये जमा करने हेतु सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष सियो पोटाई ने कहा कि अपने प्रांरभिक दिनों में जिला सहकारी संघ की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं थी लेकिन संस्था के काबिल कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। आनेवाले समय में संस्था की आर्थिक मजबूती के लिये योजनाएं बनाए जायेगें ।
इस अवसर पर राज्य सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई , संचालक मण्डल सदस्य लखन सलाम, बुधराम कोरेटी, सोनसाय कावडे़, जागेष्वर देवांगना, श्रीमती हेमलता परते, बहुउद्देशीय संकल्प सहकारी संस्था के दिनेश मरकाम, मोहनी साहू, सुभाष सलाम, उमेश साहू , अनित कोरेटी, सहकारिता निरीक्षक रामेश्वर मरकाम , जिला सहकारी संघ के सहायक प्रबंधक किरण कावड़े, मुकेश मरकाम, जितेन्द्र नेताम एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।