कांकेर/बस्तर मित्र।
नवीन महाविद्यालय नरहरपुर के प्राचार्य बलदाऊराम भेड़िया एवं कार्यक्रम अधिकारी बीरबल केमरो ने गाँधी जयंती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की l तत्पश्चात् , विनय सिन्हा, टेश्वर निषाद गरिमा, चांदनी, सेजल, अजय, रूबी निषाद दीपाली, देविका ,पूजा ठाकुर ,देवेश कुमार प्रदीप , स्वराज गीतेश चक्रधारी, के एवं समस्त एनएसएस के स्वयसेवक ने भी दोनों महान व्यक्तियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।प्राचार्य बलदाऊराम भेड़िया ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि ही सच्चे और ईमानदार व्यक्ति थे। स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी भूमिका निभायी l महात्मागाँधी जी जहां स्वयं आजादी के लिए सर्व प्रथम आगे निकले । गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे। स्वच्छता अभियान का शपथ लिया गया।