
कांकेर जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन कांकेर के प्रयासों से शत प्रतिशत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था संभव हो पाई है। जिले के ऐसे युवा जो अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने जीवन स्तर को सुधारना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिला प्रशासन द्वारा सिक्युरिटी गार्ड कोर्स में रोजगारोन्मुखी लघु अवधि कोर्स में आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रशिक्षण उपरांत शत-प्रतिशत नियोजन करने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में काउंसलिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
लाइवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी सुनील नेताम ने जानकारी दी है कि सिक्युरिटी गार्ड कोर्स में 10 अक्टूबर को जनपद पंचायत अंतागढ, 11 अक्टूबर को जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल, 12 अक्टूबर को जनपद पंचायत पखांजूर, 14 अक्टूबर को जनपद पंचायत भानुप्रतापपुऱ, 15 अक्टूबर को जनपद पंचायत नरहरपुर, 17 अक्टूबर को जनपद पंचायत चारामा और 18 अक्टूबर को जनपद पंचायत कांकेर में काउंसलिंग आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं न्यूनतम उंचाई 168 सेंटीमीटर एवं सीने की न्यूनतम चौड़ाई 77 सेंटीमीटर और वजन न्यूनतम 56 किलोग्राम होना अनिवार्य है। जिले के ऐसे युवा जो प्रशिक्षण से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, वे अंकसूची, आधार कार्ड, 03 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ कांउसलिंग में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।