बस्तर संभाग

खुलेआम जुआ सट्टा का अवैध कारोबार के कारण युवा कांग्रेसियों द्वारा थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहसिन खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों द्वारा भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा मोहसिन खान ने कहा की रोज पैसे की होड़ हार जित से प्रभावित लोग क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं सट्टे से प्रभावित होकर लोगों के घर बिकने की नौबत तक आ गई है रोज पारिवारिक कलह बढ़ती जा रही हैं पुलिस द्वारा छोटे-मोटे सटोरियों को पकड़कर खानापूर्ति की कार्रवाई की जाती रही है लेकिन बड़े और रसूखदार खाईवालों के लोगों के खिलाफ आज भी भानुप्रतापपुर पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही हैं जबकि भानुप्रतापपुर के खाईवाल दबंगई के साथ चौक चौराहे पर बोलते हुए मिलते हैं की हमने थाना में बात कर लिया है अब यह क्या बात है वह यह खाईवाल और पुलिस थाना भानुप्रतापपुर ही जानता होगा।

शहर अध्यक्ष अनमोल शुक्ला ने कहा की इन सब के ठीक विपरीत हमारे प्रदेश के मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी जी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान को स्पष्ट रूप से आदेश दिए हैं। कड़ाई के साथ सट्टा जुआ बंद हो पर भानुप्रतापपुर में चल रहे हैं धड़ल्ले से जुआ और सट्टा के कारोबार ना कि पुलिस, साथ ही साथ प्रदेश में बैठी हमारी सरकार की बदनामी हो रही है जिसको लेकर आज थाना ,एसडीओपी महोदय ,पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है और सट़ोरियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही हैं ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष मोहसिन खान, जिला सचिव निलेश कटझरे, जिला सचिव वेद प्रकाश देवांगन, शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अनमोल शुक्ला, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर आकाश यदु, जगदीश ज्ञानवाणी,नागेश कोमरा, शुभम सिंह,मानिक शोरी,नशीब बढ़ाई,गणेश कोमरा आदि युकांई उपस्थित थें।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top