बस्तर मित्र/कांकेर।
‘हमर विधायक हमर गांव’ कार्यक्रम के तहत् संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी आज कांकेर विकासखण्ड के ग्राम मोदे पहुंचे एवं ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उनका निराकरण करने का भरोसा दिलाया। उनके द्वारा ग्राम मोदे में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आपका अपना कार्यक्रम है, इसमें आप अपनी समस्या से अवगत करायें, जिनका यथासंभव निराकरण किया जायेगा। ग्रामीणों की मांग पर उनके द्वारा ग्राम मोदे में 180 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराने, जय मॉ शीतला रामायण पार्टी एवं आदिवासी लोक नर्तक दल को 10-10 हजार रूपये का स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत करने, मोदे के भट्टीपारा स्कूल में हैण्डपंप खनन कराने तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र में बोर खनन कराने, राजीव युवा मितान क्लब को खेल सामग्री किट प्रदाय करने और मितानिनों के लिए कुर्सी एवं दरी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।
‘हमर विधायक हमर गांव’ कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्री नरोत्तम पडोटी, क्षेत्र के जनपद सदस्य हेमलता कवाची, मंडी उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया तथा ग्रामीणों को निःसंकोच होकर अपनी समस्या से संसदीय सचिव श्री शोरी को अवगत कराने कहा, ताकि उन समस्याओं का यथासंभव निराकरण हो सके। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा कमला, राकेश, बिन्नूराम, मनराखन, धन्नूराम, गोमती, महेन्द्र साहू, खिलेश्वर, नारद एवं प्रेमलता को मसूर बीज का मिनीकिट एवं पंचमसिंह, मनीराम, मनोज पटेल, प्रकाश, राजकुमार, शंकर कौशिक, खेमराज, खम्मन, लक्ष्मण कोरेटी एवं सागर कांगे को सरसो बीज का मिनीकिट निःशुल्क प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य गोमती सलाम, ग्राम पंचायत मोदे के सरपंच धन्नूराम सलाम एवं उप सरपंच प्रेमलाल, ग्राम पंचायत तुलतुली के सरपंच इतवारू राम नेताम सहित सखाबती तेता, तिजियाबाई, पंचराम रावटे, दयाराम साहू, जनपद सीईओ अश्वनी यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।