बस्तर संभाग

वृद्ध महिला से 50000 कीमत की सोने की नेकलेस की स्नैचिंग 05 महिला आरोपी गिरफ्तार . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुराग झा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा चलती बस में सोने के नेकलेस स्नैचिंग करने वाले पांच महीला आरोपियों को गिरफ्तार किया है । मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14ध्10ध्22 को प्रार्थीया३ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ हबीबा बस में गोविंदपुर से अपने गांव हॉटकर्रा जाने हेतु दिनांक 14ध्10ध्22 के दोपहर तीन बजे रवाना हुई थी । बस में सवार होकर कुछ दूर जाते ही उसे आभास हुआ कि उसके गले में पहना हुआ सोने का नेकलेस किसी अज्ञात द्वारा खींच कर लूट लिया गया है बस में भीड़ होने के कारण प्रार्थीया सोने का नेकलेस स्नैचिंग करने वाले आरोपी को नहीं पहचान पाई थीए चैन स्नैचिंग का आभास होते ही प्रार्थीया बस में शोर करने लगी तथा चलते बस को माकड़ी चौक के पास रुकवाया एवं बस में सवार यात्रियों से पूछताछ किया उसके बाद सीधे आकर थाना कांकेर में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना कांकेर में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एविवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कांकेर पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए तत्काल रवाना होकर हबीबा बस को रुकवा कर पूछताछ किया गया बस सवार यात्रियों के संबंध में जांच की गई बस के परिचालक एवं कंडक्टर से पूछताछ में ज्ञात हुआ की कांकेर बस स्टैंड से बस में एक साथ कांकेर से मरकाटोला जाने के लिए पांच महिलाएं सवार हुई थीए जो कि मरकाटोला तक टिकट लेने के बावजूद वे महिलाएं बस के मरकाटोला पहुंचने से पहले रास्ते में ही ग्राम मुरडोंगरी के पास बस से उतर गई थी । प्रार्थीया से सोने के नेकलेस स्नेचिंग की घटना होने के कुछ देर बाद ही बस से बीच रास्ते में उतरी पांच संदिग्ध महिलाओं के संबंध में विवेचना के दौरान पुलिस को जो जानकारी प्राप्त हुईए उस जानकारी के आधार पर कांकेर पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उक्त संदिग्ध महिलाओं की पतासाजी प्रारम्भ किया गया सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया रात्रि में संदीग्ध महिलाएं मकड़ी चौक पास एक टाटा मैजिक वाहन में सवार होकर कांकेर की ओर आती दिखाई देने पर कांकेर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध महिला आरोपियों का फॉलो अप करते पता साज़ी प्रारंभ किया ।

पतासाजी के दौरान महिलाएं बस स्टैण्ड कांकेर में एक साथ बस के इंतजार करते मिलीं जिनसे पूछताछ किया गयाए संदिग्ध महिलाएं पुलिस को गोलमोल जवाब देकर बच निकलने का प्रयास करती रही पर पुलिस द्वाराए दक्षता से पूछताछ कर संदिग्ध महिलाओं की तलाशी कराई गई तलाशी में पांचों महिलाओं की संयुक्त आधिपत्य के बैग के अंदर तंबाकू की डिब्बे में छुपा कर रखा हुआ प्रार्थीया से लूटा गया सोने का नेकलेस बरामद हुआए पांचों आरोपी महीला के द्वारा अपराध की स्वीकारोक्ति करने और उनके संयुक्त आधिपत्य से लुटी गई सोने की नेकलेस बरामद होने पर आरोपी 1 ठुठो बाई गिरी गोस्वामी पति स्व मुन्ना गोस्वामी उम्र 40 वर्ष 2ण् लोहरीन बाई गिरी गोस्वामी पति हरीनाथ गिरी गोस्वामी उम्र 45 वर्ष 3 राम बाई गिरी गोस्वामी पति हरीनाथ गिरी गोस्वामी उम्र 38 वर्ष 4ण्दूज बाई गिरी गोस्वामी पति सुरेश गिरी गोस्वामी उम्र 30 वर्ष 5ण्अंजलि गिरी गोस्वामी पति मनोज स्वामी निवासी ठिहाईभाटा थाना इंदहव जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की गई आरोपी महिलाएं जिला कोरबा के क्षेत्र की रहने वाली हैए पुछताछ में उक्त आरोपी महिलाओ ने कांकेर में आने का कोई समुचित कारण भी नहीं बताया जिससे यह स्पष्ट हुआ है की ये महिलाएं चोरी जैसी वारदातों को घटित करने कांकेर क्षेत्र में आई थी जिनके संबंध में उनके निवास से संबधित पुलिस थाना से संपर्क कर जानकारी एकत्र किया जा रहा है। गिरफ्तार उक्त महिला आरोपियों चोरी जैसे अपराधिक मामलों में सलिप्त रहने की जानकारी प्राप्त हुई हैए आरोपियाअंजलि गिरी गोस्वामी पति मनोज स्वामी निवासी ठिहाईभाटा पूर्व में चेन स्नैचिंग के मामले में अंबिकापुर थाने से अभियोजित की जा चुकी हैजेल से उक्त संबंध में भी विवेचना की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top