छत्तीसगढ़. शासन के समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत कृषि उपज मण्डी समिति कांकेर में आज से उड़द, मूंग एवं अरहर की खरीदी शुरू हो गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम बादल निवासी अर्जुन मरकाम ने 63 किलोग्राम उड़द बीज का विक्रय किया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग के उप संचालक एन. के. नागेश द्वारा मूंग, उड़द एवं अरहर फसल का समर्थन मूल्य एवं विक्रय के प्रकिया का विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि सूरज पंसारी, जितेंद्र कोमरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी. मेश्राम एवं एल. एन. नेताम, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुमन, सलमान खान, बलवीर सिंह, विनोद चतुर्वेदी एवं कृषि उपज मंडी कांकेर के अधिकारी और कृषक गण मौजूद थे।