बस्तर मित्र/कांकेर।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू की गई कौशिल्या मातृत्व योजना से कांकेर जिले के 34 महिलायें लाभान्वित हुई हैं। लाभान्वित सभी महिलाओं को उनके बैंक खाता में 05-05 हजार रूपये की सहायता राशि हस्तांतरित की गई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 जनवरी 2022 से शुरू की गई कौशिल्या मातृत्व योजना के तहत् सामाजिक आर्थिक जनगणना में चिन्हांकित सूचकांक परिवारों के सभी पात्र माताओं को जिनकी द्वितीय संतान बालिका का जन्म 01 जनवरी 2022 या उसके बाद हुई हो, उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, गर्भावस्था, सुरक्षित प्रसव और स्तनपान की अवधि के दौरान उपयुक्त पद्धतियों, देखरेख एवं सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देना है। सामाजिक आर्थिक जनगणना में पात्र महिला हितग्राही के द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर सहायता राशि प्रदान करना ताकि महिलायें बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त विश्राम कर सकें, मातायें स्वयं एवं बालिका के उत्तम स्वास्थ्य हेतु पर्याप्त ध्यान दे सके।
कौशिल्या मातृत्व योजनांतर्गत दुर्गूकोन्दल परियोजना से श्रीमती भारती साहू, कोयलीबेड़ा परियोजना से श्रीमती लोकेश्वरी नाग एवं सुवेश कोमरा, कांकेर परियोजना से श्रीमती योगिता विश्वकर्मा, देविका तारम, भारती साहू , सुनीता मण्डावी, गितेश्वरी कोमरा, अनुसुईया बाई कांगे, पिंकी पाल, हेमलता साहू, योगिता ठाकुर, महेक बेगम, नागेश्वरी कावड़े, निशा मरकाम, सरिता पटेल, अपराजिता मण्डल तथा नरहरपुर परियोजना से श्रीमती श्यामबाई वट्टी, श्रीमती ललिता नाग, अनिता टेकाम, श्रीमती दिनेश्वरी निषाद, बुधियारिन कृषान एवं चारामा परियोजना से श्रीमती धनेश्वरी यादव, कीर्तिका, जगबती, जयंत्री नाईक, शिवरात्री मण्डावी, खेमीन बाई देवांगन, बसंती बाई कुंजाम, कविता मण्डावी, अजिता साहू, कान्ती केमरो को लाभान्वित किया गया है। उल्लेखनीय कौशल्या मातृत्व योजना का लाभ प्राप्त करने की इच्छुक पात्र महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीयन कराना होता है। इसके लिए लाभार्थियों को स्वंय द्वारा हस्ताक्षरित वचन पत्र, सहमति पत्र तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रस्तुत करना होता है। आवेदन पत्र आंगनबाड़ी केन्द्र से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ की वेबसाईट http://cgwcd.gov.in से भी आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।