बस्तर संभाग

धान खरीदी समिति प्रबंधकों की बैठक आयोजित . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए आज अपर कलेक्टर एस. अहिरवार की अध्यक्षता मंी जिले के सभी 70 समितियों के समिति प्रबंधकों की बैठक ली गई। उन्होंने समिति प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा धान खरीदी केन्द्रों की चेक लिस्ट अनुसार तैयारी करना सुनिश्ति करें। धान उपार्जन केन्द्रों की साफ-सफाई, डनेज, कम्प्यूटर, जनरेटर, आर्द्रतामापी यंत्र, कांटा-बाट एवं अन्य मूलभूत तैयारी समय सीमा में पूर्ण कराई जावे। वर्तमान में शासन से प्राप्त नवीन जूट बारदाने, मिलर के उपलब्ध बारदाने एवं मार्कफेड द्वारा एकत्रित किये गये पीडीएस बारदाने की सप्लाई की जा रही है, उसे गोदामों में या उपार्जन केन्द्रों में सुरक्षित रखे जाने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये।

खाद्य अधिकारी टी.आर ठाकुर ने जानकारी दी है कि राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 01 नवम्बर 2022 से समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी किया जाना है, जिसके परिपालन में धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक तैयारी की जा रही है। जिले में 70 समिति अंतर्गत 137 उपार्जन केन्द्र स्थापित किया गया है। समितियों के द्वारा किसान पंजीयन के पूर्व पंजीकृत किसानों का प्राप्त आवेदनों का संशोधन संबंधी कार्य किया जा रहा है। किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। किसान भाईयों जो धान एवं मक्का का फसल लिये हैं वे अपना नवीन पंजीयन या पूर्व में पंजीकृत रकबे में संशोधन कराना चाहते हैं, तो उक्त तिथि के पूर्व अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या समिति में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top