बस्तर मित्र/कांकेर।
जिला सहकारी संघ मर्या. कांकेर में संचालक मंडल की बैठक पोटाई प्लाजा कांकेर में संस्था के अध्यक्ष सियो पोटाई की अध्यक्षता में संपन्ना हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात एजेण्डावार विषयों पर चर्चा शुरू की गई। सर्वप्रथम 1 नवम्बर से होने वाले धान खरीदी पर चर्चा करते हुए कांकेर जिले के सभी 137 धान खरीदी केन्द्रों, 70 लेम्पस समितियों एवं प्रमुख शासकीय संस्थाओं में सहकारिता के प्रचार-प्रसार फ्लैक्स के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की कीमत, छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि संबंधी योजनाएं, सरकार की ऋण माफी योजना और राजीव किसान न्याय योजना आदि का प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया गया। प्रत्येक धान उर्पाजन केन्द्रों में सहकारिता का झण्डा भी लगाया जायेगा जिससे धान खरीदी केन्द्र दूर से भी नजर आए। 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक सहकारी सप्ताह मनाया जायेगा प्रथम दिन जिला सहकारी संघ स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया जायेगा एवं सहकारिता एवं उसके विकास विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा, दूसरे दिन जिले के विभिन्न सहकारी संस्थाओं में जाकर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
बैठक में संस्था के संचालक हेमलता परते ने सहकारी संस्थाओं में दौरा करने की बात कही वही राज्य सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि और राज्य अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी सेवा नियम को पंजीयक कार्यालय भेजने की मांग रखी गई जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही संस्था में आये की वृद्धि हेतु प्रिटिंग एवं अन्य कार्याें के लिये विभिन्न सरकारी विभागों, निगम मण्डलों से सम्पर्क एवं पत्र व्यवहार करने हेतु निर्णय लिया गया। प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई ने उपस्थित संचालक मण्डल के सदस्यों से राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा आयोजित किये जाने वाले नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण कार्य हेतु नाम मांगे । अंत में छत्तीसगढ़ श्रमिक आंदोलन के सूत्रधार और सहकारिता आंदोलन के प्रणेता ठाकुर प्यारेलाल सिंह की पुण्यतिथि पर संचालक मण्डल के सदस्यों ने नमन किया और छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी की आकास्मिक निधन पर ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नितिन पोटाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनोज मण्डावी एक लोकप्रिय नेता थे वे 3 बार के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के गठन होने पर 11 विभागों के राज्य मंत्री रहे। उनकी पहचान एक वरिष्ठ आदिवासी नेता के रूप में रही उनका निधन हम सबके लिए अपूर्णय क्षति है ।
इस अवसर पर अध्यक्ष सियो पोटाई, प्रदेश प्रतिनिधि नितिन पोटाई, संचालक सदस्य रोहिदास शोरी, लखन सलाम, बुधराम कोरेटी, हेमलता परते, कलावत्ती कश्यप, अहिमत दुग्गा, सोनसाय कावड़े, जागेश्वर देवांगन, डोमेन्द्र सिंह ठाकुर, किरण कावडे़, मुकेश मरकाम, जितेन्द्र नेताम, आदि उपस्थित थे।