बस्तर मित्र/कांकेर।
समाचार शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में मॉडलिंग एनालिसिस एंड डिजाईन विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। एन.आई.टी रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. गोवर्धन भट्ट सिविल इंजीनियरिंग, विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर के छात्र-छात्राओं के साथ मॉडलिंग, एनालिसिस एवं डिजाइन विषय पर परिचर्चा की। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री काजल रॉय, विभागाध्यक्ष, डॉ.शैलेन्द्र सिंह एवं अन्य अध्यापक मौजूद रहे।