बस्तर संभाग

धनतेरस पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांकेर ने क्षेत्र के विकास संबंधित निर्माण कार्यों भी लिया जायजा . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ने जिले के ग्राम मर्दापोटी, इरादाह,मर्रापी, कलमुच्चे, गुमझीर पूसाघाटी, मल्लाजकुडुम क्षेत्र का दौरा किया भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर लोगों से चर्चा किया, धनतेरस त्योहार के दिन जिले के पुलिस अधीक्षक को अपने गांव में उपस्थित पाकर ग्रामीण जन अत्यधिक प्रसन्न हुए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से जम कर संवाद किया पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की बातों ध्यान से सुना उनकी समस्याएं जानी तथा यथा संभव ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया एवं यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया साथ ही क्षेत्र में हो रहे विकास संबंधित निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया, पुलिस अधीक्षक ने विश्वास विकास और सुरक्षा का ध्येय लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सेवा एवं सहायता हेतु सदैव तत्पर है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top