बस्तर मित्र/कांकेर।
कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा पखांजूर तहसील के ग्राम सावेर निवासी 77 वर्षीय प्रथम सरकार की सर्प कांटने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके पत्नी शोभारानी सरकार के लिए 04 लाख रुपए और विवेक नगर निवासी 77 वर्षीय सुबोध राय की सर्प कांटने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके पत्नी श्रीमती सुपला राय के लिए 04 लाख रुपए तथा ग्राम बड़गांव के 30 वर्षीय बीरू राम नेताम की कुंआ में डूब कर मृत्यु होने के प्रकरण में उनके पत्नी प्रमिला बाई के लिए 04 लाख रुपए तथा ग्राम पुलुंज साल्हेभाट निवासी नागसु राम की नदी में डूबकर मृत्यु होने के प्रकरण में उनके नाबालिग पुत्री कुमारी सुरेखा एवं पुत्र विकेश कुमार के लिए 04 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार पखांजूर द्वारा हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्टर बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किया जायेगा।