

प्रवास के दौरान जगदलपुर में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य, नितिन पोटाई से पंकज बागची ( कोण्डागावं जिला ब्यूरो ) की बातचीत हुई। इस बीच आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि आदिवासियों के हित प्रहरी के रूप में आयोग निरंतर काम कर रहा है और इसी प्रपेक्ष में आयोग जगदलपुर पहुंचे है।
यहां आदिवासियों के द्वारा अनेक मामलों को लेकर विज्ञापन सौंपा गया। खासतौर से आदिवासियों क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन को गैर वर्ग के लोग अवैधानिक रूप से खरीद रहे है। उनकों वापस आदिवासियों को दिलाने के लिए और पिडि़त आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए संवैधानिक रूप से अपनी बात को रख रहे है। यहां आदिवासी समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित थे।