बस्तर मित्र/कांकेर।
जनपद अध्यक्ष कांकेर रामचरण कोर्राम पर लगे आरोपों के खिलाफ पूसवाड़ा के ग्रामवासी बड़ी संख्या मे कांकेर थाने पंहुचे शिकायत दर्ज की और बताया की दिनांक 26/10/2022 दिन बुधवार क़ो रात्रि 8,9 बजे फारेस्ट कॉलोनी मे रोहित नेताम पिता देवलाल नेताम, शेखर पटेल पिता बल्दु राम, रोहित पटेल पिता विष्णु राम, विनोद नेताम पिता दशरू नेताम, रघुनंदन नेताम पिता सीताराम, चन्द्रहास पिता सरजू पटेल, व् अन्य साथियो के साथ जूआं खेल गाली गलौच कर रहे थे इस हुडदंग क़ो देखते हुए पारावासियो के प्रमुख वार्ड पंच छबि लाल नाग एवं हलाल सींग कावड़े के द्वारा समझाइस दिया गया किन्तु नशे मे धुत होकर सभी खेल ही रहे थे जिसके बाद पारा वासियो द्वारा जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम क़ो फ़ोन से उपरोक्त घटना की जानकारी दी गयी उसके बाद अध्यक्ष द्वारा पुलिस प्रशासन क़ो सुचना किया गया उसके बाद अध्यक्ष गोवर्धन पूजा से अपनी पत्नी बाल बच्चो के साथ वापस घर आ रहे थे तभी गाड़ी रोककर रोहित नेताम एवं उनके अन्य साथि गाड़ी के बोनट पर चढ़कर अभद्र गालीगलौच करते हुए पुलिस बुलवाते हो करके झूमाझपटी की गयी यह जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गयी तथा ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की जाँच कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की साथ ही यह कहा हमारे जनप्रतिनिधि गांव के वरिष्ठ के छवि क़ो धूमिल करने की सुनियोजित साजिस हैं ग्रामीणों मे मुख्य रूप से वार्ड पंच छबीलाल नाग, जागेश्वर सिँह नाग, जगदीश वट्टी, हेमंत कोर्राम, शुशीला कोर्राम, अर्जुन सिँह, हितेश कोर्राम, हलाल सिँह, विमल नेताम, पंच सावित्री कोर्राम, सियादेवी, देव बाई, मानो, कुमरी, बसंत, रुपेश, पंच चिंता राम नेताम, शिशुपाल, चैनसिंह, भरत भूषण यादव, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।