बस्तर संभाग

बी.एस.एफ. 11 वीं वाहिनी का लगातार ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ,युवाओं एवं किसानों के साथ बेहतर संवाद . . .

बस्तर मित्र /नारायणपुर।

आज दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को श्री कुलदीप सिंह समादेष्ठा 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की अगुवाई में सी.ओ.बी.भरण्डा के इलाके में पड़ने वाले सभी गांवों के ग्रामीणों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न उपयोगी एवं जरूरीती सामानों का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान कुल ₹ 75000 का सामान बांटा गया। ग्रामीणों को कृषि यंत्र फावड़ा, कुदाल और कुल्हाड़ी वितरित किया गया ।इसी प्रकार जरूरी घरेलू सामान मच्छरदानी, बाल्टी ,जग, प्लेट एवं छाता दिया गया। उपस्थित दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर एवं वृद्धों के लिए वाकिंग स्ट्रीक प्रदान किया गया। इस अवसर पर 11 वीं वाहिनी के समादेष्ठा कुलदीप सिंह ने ग्रामीणों द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सामंजस्य एवं सहयोग से वनांचल क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि कायम होगी।

बी.एस.एफ. 11 वीं वाहिनी लगातार अपने दायित्वों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ,युवाओं एवं किसानों के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर यथासंभव सेवा देने तत्पर है। हम लोग अपने कार्य क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को स्थाई स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का भी प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोग बेझिझक हमारे पास आकर अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा करते हैं। इस दौरान ११ वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी त्रिदीप संगमा, उप समादेष्टा प्रदीप कुमार मिश्रा, निरीक्षक अनिल कुमार गौतम एवं जवान, पुलिस स्टेशन भरण्डा के टी.आई. गणेश यादव और गांव के उप सरपंच ललिता डुग्गा, अध्यापक, स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top