बस्तर मित्र/कांकेर।
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्ड में मॉडल गावं बनाया जाये, जो साफ-सुथरा हो और वहां कचरा कलेक्शन एवं उसके निपटान की समुचित व्यवस्था हो। सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय एवं सोख्ता पिट के निर्माण में प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाये। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए हितग्राही को प्रोत्साहित किया जावे। सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रामों में कचरा कलेक्शन एवं उसके निपटान तथा सोख्ता गड्ढा के निर्माण की समीक्षा भी उनके द्वारा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कार्य में प्रगति नहीं होने पर कार्यवाही की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के सचिव संतोषजनक कार्य नहीं करते हैं, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये, ऐसे ग्राम पंचायत सचिवों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल, सभी जनपद सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्वयक तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के अधिकारी मौजूद थे।