बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुराग झा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा अघन नगर निवासियों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि अघननगर कांकेर के निवासीयो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी की, अघननगर में कुछ युवक तलवार लहरा कर लोगों को डरा धमका रहे हैं,सूचना की तस्दीक मौके पर जाकर थाना कांकेर पुलिस द्वारा किया गया तस्दीक के दौरान आरोपी,टिकेश्वर धुव्र ऊर्फ लिट्टी पिता स्व चरण सिंह धुव्र 21 वर्ष, सुमित दुबे पिता मंगल दुबे उम्र 21 वर्ष, नितेश कुमार सोनकर पिता मोहन सोनकर उम्र 19 वर्ष, बबलू सोरी पिता राम साय सोरी उम्र 19 वर्ष सभी निवासी अघननगर कांकेर के द्वारा अपने पास गुप्ति जैसा धारदार तलवार/ चाकू रख कर लहरा कर आम लोगो को आतंकित करते पाए जाने पर चारों आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार भी जप्त किया गया है।