बस्तर संभाग

सभी चिकित्सा महाविद्यालय और प्रबंधन केंद्रों पर होगी सिकल सेल की जांच और इलाज . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

जिले के चिकित्सा महाविद्यालय और सभी प्रबंधन केंद्रों पर सिकलसेल की जांच और इलाज किया जाएगा | प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल माध्यम से सिकलसेल जांच एवं प्रबंधन केंद्रों का शुभारंभ किया | जिले के कोमल देव जिला चिकित्सालय में आयोजित सिकलसेल प्रबंधन केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिले के प्रबंधन केंद्रों में सिकल सेल मरीजों का पंजीयन स्वास्थ्य संस्था के माध्यम से किया जाएगा | सिकलसेल मरीजों का पंजीयन करने के पश्चात सॉल्युबिलिटी टेस्ट और इलेक्ट्रोफोरेसिस टेस्ट किया जाएगा, इसके पश्चात पॉजिटिव आने पर मरीज को अलग से विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया जाएगा | सिकलसेल मरीजों के लिए अलग से कार्यक्रम चलाया जाकर तथा उन्हें परामर्श भी दिया जाएगा | मरीजों को निशुल्क दवाइयां स्वास्थ्य संस्था में उपलब्ध कराया जाएगा | कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता एम एल गर्ग, संयुक्त संचालक डॉ. चंद्रशेखर इंदौरिया, मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे,सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, सिकल सेल प्रबंधन इकाई के नोडल अधिकारी डॉ. लोकेश देव, डॉ. सुनील सोनी, कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. टिकू सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र नाग, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. तृप्ति जैन, प्रबंधन सलाहकार मिथिलेश सोनबेर मौजूद थे |




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top